गोरखपुरः चौरी चौरा तहसील परिसर में एमएलसी चुनावों के मद्देनजर मतदान के लिए मतदेय स्थल बनाया गया है. यहां एक दिसंबर को स्नातक एमएलसी चुनावों के लिए मतदान होना है. मतदेय स्थल जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर बनाया गया है. जहां उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 का मतदान होगा.
29 नवंबर से एक दिसंबर तक तहसील अधिकृत
आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने चौरीचौरा तहसील कार्यालय को दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक के लिए अधिग्रहित किया गया है. ऐसी परिस्थिति में उपरोक्त तिथियों में आम जनमानस को तहसील परिसर में आने से मना कर दिया गया है. इस दौरान तहसील परिसर में सिर्फ निबंधक कार्यालय ही खुला रहेगा. निबन्धक कार्यालय से सम्बंधित कार्य के लिए आम जनमानस को निबन्धक कार्यालय जाने के लिए सिर्फ तहसील के पिछले गेट दक्षिणी कार्यालय खुला रहेगा.