गोरखपुर:चौरी-चौरा क्षेत्र स्वच्छता की दौड़ में अभी पिछड़ा हुआ है. यहां के दर्जनों चौराहों की सबसे बड़ी समस्या सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल की है. कई चौराहों पर नियमित हजारों लोग आते जाते है, लेकिन सभी जगहों पर यूरिनल की सुविधा ध्वस्त हो चुकी है. जिसके चलते इमरजेंसी के समय लोगों को शर्मसार होना पड़ रहा है.
- गोरखपुर में स्वच्छता की दौड़ में चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है.
- हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रयास जारी होने का आश्वासन दिया है.
- स्वच्छता की बुनियादी और जरूरी सुविधाओं की कमी से लोग परेशान हैं
- इमरजेंसी के समय लोगों को सार्वजनिक स्थानों का रुख करना पड़ता है.
गोरखपुर से देवरिया की ओर जाने वाले मुसाफिर बस के इंतजार में खड़े रहते हैं. यहां सार्वजनिक शौचालय नहीं है. वहीं इमरजेंसी के लिए यूरिनल की कोई व्यवस्था भी नहीं है. राहगीर इमरजेंसी में चमड़ा मंडी और नई बाजार रोड की तरफ रुख करते हैं. जिसके चलते कस्बे में गंदगी फैल रही है.