गोरखपुर: चौरी चौरा पुलिस के लिए इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते महीनों में कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जहां पुलिस को यू टर्न लेना पड़ा है. इस बार मामला और उलझा हुआ है. बीते 36 घण्टे से अधिक समय से चौरी चौरा पुलिस को एक युवक की तलाश है. युवक के भाई ने शनिवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके भाई का अपहरण हो गया है. जिस युवक के अपहरण होने की सूचना मिली है, उस पर एक ब्यूटीशियन की हत्या करने का आरोप है और इस मामले में पुलिस पहले से ही उसे ढूंढ़ रही है.
जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को शाम साढ़े चार बजे के आसपास दिन दहाड़े एक पच्चीस वर्षीय युवक के अपहरण की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया. सूचना के बाद चौरी चौरा पुलिस सरदार नगर ब्लॉक के टेलहनापार से भौवापार तक अपहृत युवक को बरामद करने और सूचना की तह तक जाने के लिए छानबीन करती रही. पुलिस को जिस युवक के अपहरण होने की खबर मिली थी, उस पर बीते 8 मई को ब्यूटीशियन महिला की पीट-पीट कर हत्या का आरोप है. पुलिस उसको पहले से ढूंढ़ रही है.
भौवापार गांव से हुआ अपहरण
पीआरवी 112 को दी गई सूचना के अनुसार युवक का भौवापार गांव से अपहरण हुआ. पुलिस ने भौवापर में पहुंचकर पूछताछ शुरू करते हुए एक युवती और उसके भाई को थाने लेकर पहुंची. खबरों के अनुसार जिस युवती को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई, वह अपहृत युवक की प्रेमिका थी. अपहृत युवक ब्यूटीशियन की हत्या होने के बाद से उसी युवती के घर छिपा था.