गोरखपुर:जिले के चौरी चौरा स्थित शहीद स्मारक का संग्रहालय में 4 फरवरी 1922 के जन आंदोलनकारियों की मूर्तियां लगी हैं. इसे बंद कर दिया गया है. इससे यहां आए हजारों पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. 4 फरवरी 1922 के जनांदोलन के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ 4 फरवरी से हो चुका है. इसके बाद से रोजाना हजारों की संख्या में लोग चौरी चौरा शहीद स्मारक पहुंच रहे हैं. यहां लगभग 100 वर्ष पहले क्या हुआ था, इसके बारे में जानकारी लेने के लिए भी लोग आ रहे है.
गोरखपुर में चौरी चौरा शहीद स्मारक का संग्रहालय बंद, मायूस लौटे पर्यटक - शहीद स्मारक संग्रहालय
गोरखपुर जिले के चौरी चौरा स्थित शहीद स्मारक संग्रहालय पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है. इसके कारण संग्रहालय घूमने आए पर्यटकों को मायूसी हाथ लग रही है.
शहीद स्मारक बंद होने से मायूस होकर लौटे पर्यटक.
पर्यटक हो रहे निराश
चौरी चौरा शहीद स्मारक घूमने आने वाले पर्यटक चौरी चौरा शहीद स्मारक देखने के बाद लोग अमर शहीद जन आंदोलनकरियों की मूर्तियां देखने जाते हैं तो संग्रहालय को बंद देखकर मायूस लौट जाते हैं. स्थानीय निवासी दीपचंद गुप्ता ने बताया कि किताबों में चौरी चौरा के बारे में पढ़ा था. आज घूमने आया हूं. यहां के बलिदानियों की मूर्तियों वाले संग्रहालय को नहीं देख पाया. इसका थोड़ा मलाल रहेगा.
Last Updated : Feb 23, 2021, 5:54 PM IST