उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौरी-चौरा जनआंदोलन का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम 4 फरवरी से - चौरी-चौरा जनआंदोलन वर्ष कार्यक्रम में गोरखपुर आएंगे सीएम

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरी-चौरा जनआंदोलन का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम 4 फरवरी से शुरू होगा. इसकी तैयारियों का जिलाधिकारी के.विजेन्द्र पांडियन ने शुक्रवार को निरीक्षण किया.

चौरी-चौरा जनआंदोलन का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम
चौरी-चौरा जनआंदोलन का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम

By

Published : Jan 23, 2021, 10:22 AM IST

गोरखपुरःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी-चौरा जनांदोलन शताब्दी वर्ष मानने की घोषणा की है. जिले में इसका आगाज 4 फरवरी से होना सुनिश्चित किया गया है. इसके मद्देनजर जिले के आलाधिकारी 5 जनवरी से ही चौरी-चौरा शहीद स्मारक का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी के.विजेन्द्र पांडियन ने शुक्रवार को निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिया है.

चौरी-चौरा जनआंदोलन का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम

स्वतंत्रता आंदोलन में विशेष महत्व
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में चौरी-चौरा विशेष महत्व रखता है. 4 फरवरी 1922 के दिन यहां के स्थानीय लोगों ने विदेशी हुकूमत को मुंह तोड़ जवाब देते हुए चौरी-चौरा थाने को आग के हवाले कर दिया था. इस कांड के बाद क्षेत्र के कई लोगों को फांसी दी गई थी. इनकी याद में चौरी-चौरा स्टेशन के सामने शहीद स्मारक बनाया गया है.

चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष मनाने की घोषणा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गोरखपुर जिले में चौरी-चौरा जनांदोलन के शताब्दी वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चौरी-चौरा आंदोलन के बारे में लोगों को बताया जाएगा. देश के साथ-साथ विदेशों में भी लोग इस आंदोलन में अपना बलिदान देने वाले लोगों के बारे में ठीक ढंग से जानकारी पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं.

जोरों पर तैयारी
शताब्दी वर्ष समारोह मनाने की तैयारी को लेकर शुक्रवार को शहीद स्मारक पर गोरखपुर जिले के जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन स्थल निरीक्षण करने पहुंचे. शहीद स्मारक में बिजली, पानी, यूरिनल, आवास की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. स्मारक में लगे पत्थर की साफ-सफाई की व्यवस्था, शहीदों के मूर्तियों के रखरखाव की, पुस्तकालय में रखी आलमीरा, खिड़की, कुर्सियां, पेंटिंग को दुरुस्त करने का आदेश है. इसके अलावा चौरी-चौरा रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आने की संभावना
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व राज्यपाल के संभावित दौरे के मद्देनजर स्मारक के बगल में खाली पड़ी जमीन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पार्किंग के लिए जगह व लिंक सड़कों का घंटों जायजा लिया गया. स्मारक के सामने मिट्टी भराई का कार्य जारी है. चौरी-चौरा रेलवे स्टेशन, तहसील, थाना आदि प्रमुख जगहों को सुंदर बनाने के लिए साफ-सफाई, पेंटिंग कर बेहतर बनाने, मुख्य मार्ग से चमड़ा मंडी के रास्ते होते हुए शहीद स्मारक तक सड़क को साफ सुथरा बनाते हुए, सफाई अभियान की निगरानी स्वयं जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर कर रहे हैं. गोरखपुर देवरिया मुख्य मार्ग से स्मारक तक के रास्तों पर अतिक्रमण को हटाए जाने का निर्देश भी दिया गया है.

युद्ध स्तर पर तैयारियां
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन ने कहा कि चौरी-चौरा में क्या हुआ था, ये सभी को ठीक ढंग से मालूम हो सके, इसके लिए हम प्रयासरत हैं. चौरी-चौरा जनआंदोलन के बारे कुछ फैक्ट हैं, जिसको सभी लोग नहीं जानते हैं, मुख्यमंत्री जी चाहते हैं, सब लोग चौरी-चौरा के बारे में सही ढंग से जान सकें. इसके लिए एक साल तक कार्यक्रम किया जाएगा. तैयारियों के बारे में बोलते हुए जिलाधिकारी ने आगे कहा कि तैयारियों को पूरा करना हमारे लिए चुनौती है. शहीद स्मारक के पास जगह की कमी है. रेलवे से बात की गई है. युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details