गोरखपुर:चौरी-चौरा तहसील परिसर में विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओ में आक्रोश व्याप्त हो गया है. कारण यह है कि तहसील क्षेत्र में स्थित चकबंदी गांव बहरामपुर के समस्त राजस्व वाद को जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी चल रही है. अधिवक्ताओं ने बुधवार को बैठक कर चकबंदी आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर बहरामपुर गांव के समस्त वादों को जिला मुख्यालय स्थानांतरित न किए जाने की मांग की है.
चौरी चौरा के अधिवक्ताओं ने चकबंदी आयुक्त को लिखा पत्र
मंगलवार को चौरी-चौरा तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष हरीहर प्रसाद के नेतृत्व में बैठक कर बहरामपुर गांव के वादों को जिला मुख्यालय भेजे जाने के विषय में विस्तृत चर्चा की. बहरामपुर गांव को जिला मुख्यालय भेजे जाने की सूचना पर अधिवक्ताओं में रोष है. अधिवक्ताओं ने चकबंदी आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी गोरखपुर, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी गोरखपुर, मंडलायुक्त गोरखपुर सहित स्थानीय जिम्मदारों से पत्र लिखकर चकबंदी बहरामपुर गांव को तहसील से बाहर न भेजने की मांग की है.