गोरखपुर: जिले में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के निदेशक (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) डॉ. सोनाली घोष के नेतृत्व में केन्द्रीय टीम ने पूर्व में चिंहित भटहट ब्लाक की दो ग्राम पंचायतों बैलों और बरगदही का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसबीएम से जुड़े शौचालय एवं उसकी गुणवत्ता को परखा. इसके साथ ही लाभार्थियों से सवाल-जवाब कर खुले में शौच मुक्त ओडीएफ की जमीनी हकीकत जांची.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने सर्वजनिक स्थानों का किया सर्वेक्षण
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किया गया निरीक्षण
- केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की टीम भटहट ब्लाक की ग्राम पंचायत बैलों के भेड़वाधूस और हरिजन बस्ती पहुंची.
- इस दौरान टीम ने गांव में डोर टू डोर पहुंचकर एसबीएम के तहत निर्मित शौचालय और उसकी गुणवत्ता का जायजा लिया.
- लाभार्थियों से सीधे वार्ता कर शौचालय प्रयोग तथा उसके रख-रखाव के बारे में जानकारी ली.
- टीम ने सर्व प्रथम रेमशा देवी पत्नी राजमन के दरवाजे पर बने शौचालय का जायजा लिया, लेकिन लाभार्थी घर पर मौजूद नहीं थे.
- इसके उपरांत मीरा देबी पत्नी श्रीकृष्ण, रामभवन पुत्र श्यामदेव कई लाभार्थियों के घर पर बने शौचालय का निरीक्षण किया.