उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दरोगा भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाला केंद्र संचालक गिरफ्तार

दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-21 में नकल कराने वाले गिरोह के फरार सदस्य को रामगढ़ताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने नवम्बर 2021 में पकड़ा था गिरोह, संचालक चल रहा था फरार.

केंद्र संचालक गिरफ्तार
केंद्र संचालक गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2022, 10:51 PM IST

गोरखपुर:दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-21 में नकल कराने वाले गिरोह के फरार सदस्य को रामगढ़ताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा का रहने वाला यह आरोपी परीक्षा केंद्र का संचालक है और नवम्बर 2021 से से फरार चल रहा था. परीक्षा के दौरान नवम्बर 2021 में एसटीएफ ने साल्वर गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियो को तारामंडल इलाके से गिरफ्तार कर रामगढ़ताल थाने में दाखिल किया था. जबकि अन्य तभी से फरार चल रहे थे.

एसटीएफ की गोरखपुर इकाई ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से आयोजित दरोगा, कांस्टेबल व समकक्ष पदों की सीधी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 2021 में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस मामले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज निवासी अनुभव सिंह, महराजगंज के घुघली थानाक्षेत्र के अहिरौली निवासी नित्यानंद गौड़ और गोरखपुर के चिलुआताल थाना के महेसरा निवासी सेनापति साहनी के रूप में हुई थी.

वहीं, महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया बुजुर्ग निवासी आशीष कुमार शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला फरार था. रामगढ़ताल पुलिस ने आशीष शुक्ला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आशीष शुक्ला भी एक केन्द्र का संचालक था.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में जनता दरबार में सीएम योगी बोले- दबंगों को सिखाओ सबक, गरीबों के बनवाओ मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details