गोरखपुर:सोमवार को जनपद के अलीनगर स्थित अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी बंधु सिंह की मूर्ति पर उनके वंशजों और शुभचिंतकों द्वारा माल्यार्पण कर 161वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी बंधु सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पू, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कौन थे स्वतंत्रता सेनानी बंधु सिंह
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम साल 1857 में ब्रितानिया हुकूमत के खिलाफ भड़के सशक्त जन विद्रोही समर के नायक अमर शहीद बाबू बंधू सिंह का जन्म चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी रियासत में बाबू शिवप्रसाद सिंह के घर 1 मई, 1835 को हुआ था. छह भाइयों में सबसे बड़े बंधु सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहला बिगुल उस समय बजाया, जब इस क्षेत्र में भयंकर अकाल पड़ा था. बंधु सिंह ने अपने साथियों के साथ गोरखपुर पर हमलाकर अपना शासन कायम कर लिया. हताश होकर अंग्रेजों ने इनकी डूंगरी रियासत पर तीन तरफ से हमले किए. बंधु सिंह के भाइयों करिया सिंह, दलसिंह, हममन सिंह, विजय सिंह और फतेह सिंह ने अंग्रेजों का कड़ा मुकाबला किया, लेकिन अंततः शहीद हो गए.
यह भी पढ़ें: गोरखपुरः BSA की अनूठी पहल, प्राथमिक विद्यालय में पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन का आगाज
धोखे से अंग्रेजों ने किया गिरफ्तार