उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ईमाम हुसैन की 'योम-ए-शहादत' की पूर्व रात्रि पर निकाला मोहर्रम जुलूस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुस्तैनी परम्परा की तरह मोहर्रम जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में रंग-बिरंगे ताजिया बनाकर झांकियां निकाली गईं और साथ ही हजरत ईमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया.

निकाला गया मोहर्रम जुलूस

By

Published : Sep 10, 2019, 12:37 PM IST

गोरखपुर:प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत ईमाम हुसैन को याद करते हुए, लोगों ने अकीदत के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला. जनपद के पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों में भी शहीद-ए-आजम ईमाम हुसैन की योम-ए-शहादत के पूर्व रात्रि में नवीं मोहर्रम का जुलूस पुस्तैनी परंपरा की तरह हर जगह निकाला गया. ताजियादारों ने रंग- बिरंगे मनमोहक ताजिया का भ्रमण कराया और हजरत ईमाम हुसैन की यादों को ताजा किया.

निकाला गया मोहर्रम जुलूस.

निकाला गया मोहर्रम का जुलूस

  • देशभर में हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की यादें ताजा की गईं.
  • इस्लाम के खातिर नवीं मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया.
  • पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों में भी यह जुलूस अकीदतमंदों ने निकाला.
  • इस जुलूस के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए थे.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है रामपुर बुजुर्ग का ताजिया

  • हर साल की तरह इस साल भी पूरे शान-ओ-शौकत से यह जुलूस निकाला.
  • खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल के प्रदर्शन दिखाए.
  • वहीं इस जुलूस में झांकी का नजारा भी देखने को मिला.

इस दौरान क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ला पिपराईच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह जुलूस का जायजा लेते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details