गोरखपुर:प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत ईमाम हुसैन को याद करते हुए, लोगों ने अकीदत के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला. जनपद के पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों में भी शहीद-ए-आजम ईमाम हुसैन की योम-ए-शहादत के पूर्व रात्रि में नवीं मोहर्रम का जुलूस पुस्तैनी परंपरा की तरह हर जगह निकाला गया. ताजियादारों ने रंग- बिरंगे मनमोहक ताजिया का भ्रमण कराया और हजरत ईमाम हुसैन की यादों को ताजा किया.
निकाला गया मोहर्रम का जुलूस
- देशभर में हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की यादें ताजा की गईं.
- इस्लाम के खातिर नवीं मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया.
- पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों में भी यह जुलूस अकीदतमंदों ने निकाला.
- इस जुलूस के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए थे.