गोरखपुर:जिले के सीडीओ इंद्रजीत सिंह मंगलवार को चौरी चौरा शहीद स्मारक का जायजा लेने पहुंचे थे. 4 फरवरी को शहीद स्मारक में चौरा-चौरी शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन होना है. तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सीडीओ ने मंच के पास घूम रहे दो मासूम बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें बिस्किट खिलाई. सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने बच्चों से पूछा कि क्या वो स्कूल जाते हैं. बच्चों ने बताया कि वो पहले स्कूल जाते थे लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद स्कूल नहीं जाते. इस बात पर उन्होंने शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इन बच्चों के पढ़ने के इंतजाम करने का आदेश दिया. बच्चों के प्रति सीडीओ इंद्रजीत के प्रेम को देखकर लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे.
शहीद स्मारक में दिखा सीडीओ इंद्रजीत का बाल-प्रेम, दो बच्चों का कराया नामांकन
गोरखपुर जिले में 4 फरवरी को शताब्दी समारोह का आयोजन होना है. सीडीओ इंद्रजीत सिंह मंगलवार को समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनका बाल प्रेम निकलकर सामने आया. बच्चों के प्रति उनके प्रेम की काफी लोग सराहना कर रहे हैं.
चौरी चौरा के लोग कर रहे प्रशंसा
लॉकडाउन के कारण छूटी पढ़ाई
जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे जिनका नाम करण और गोलू है, लॉकडाउन के पहले स्कूल जाते थे. लॉकडाउन के कारण अब वे स्कूल नहीं जा रहे. करण की उम्र 10 साल है और वह कक्षा 2 का छात्र है. गोलू नाम के दूसरे छात्र का नामांकन एक शिक्षा निकेतन में कराया गया है. दोनों मासूम बच्चे भोपा बाजार के रहने वाले हैं. सीडीओ इंद्रजीत सिंह के इस काम की इलाके में हर तरफ तारीफ हो रही है.