उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः सीडीओ हर्षिता माथुर ने किया निरीक्षण, सभी मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने का प्रयास

गोरखपुर में चयनित सांसद आदर्श गांव जंगल औराही में बनाए जा रहे चकरोड का मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने निरीक्षण किया. इस चकरोड को बनाने का काम मनरेगा मजदूर कर रहे हैं. उन्होंने गांव में और भी मजदूरों को मनरेगा की सूची में शामिल कर काम देने की बात कही.

gorkhpur
सीडीओ हर्षिता माथुर ने किया निरीक्षण.

By

Published : Apr 28, 2020, 8:12 AM IST

गोरखपुरः जनपद के चरगांवा ब्लॉक अन्तर्गत जंगल औराही गांव में मनरेगा मजदूर चकरोड बना रहे हैं, जिसका मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रोजगार के संकट को दूर करने के लिए बाहर मजदूरी करने वाले मजदूरों और मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को गांव में रोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को लॉकडाउन के कारण अपने परिवार के भरण-पोषण करने में हो रही दिक्कतों को देखते हुऐ उनको मनरेगा में मजदूरी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं उन्होंने औराही में बने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया.

सोमवार को सीडीओ हर्षिता माथुर ने चयनित सांसद आदर्श गांव जंगल औराही में बनाए जा रहे चकरोड का निरीक्षण किया, जो कि मनरेगा मजदूर बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी मनरेगा मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिले यही उनका प्रयास है. इस मौके पर काम कर रहे मजदूरों से सैनिटाइजर, साबुन, और मास्क के विषय में पूछा गया कि क्या उन्हें ये सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं? इसके जवाब में मजदूरों ने बताया कि ये चीजें उपलब्ध हैं. उन्होंने मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने के लिए कहा है.

सीडीओ ने दिए निर्देश
सीडीओ ने विकास खण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास खण्ड में जो भी मनरेगा मजदूर काम करना चाहते हैं उन सभी लोगों की लिस्ट बनाकर गांवों में काम पर लगा दिया जाए. ग्राम प्रधान से कहा गया कि उनके गांव में जितने मनरेगा मजदूर हैं सभी की सूची तैयार करें और सभी को काम दें. इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी आंनद गुप्ता, एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा, ग्राम प्रधान भगवान दास, ग्राम विकास अधिकारी अशरफ अली व वकील कुमार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details