एडीजी ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लगवा रहे सीसीटीवी कैमरे, सांसद और विधायक भी करेंगे मदद - गोरखपुर में सीसीटीवी कैमरा
गोरखपुर जोन के 11 जिलों में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सड़क, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब सांसद व विधायकों ने मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.
सीसीटीवी कैमरा
By
Published : Oct 22, 2022, 10:00 PM IST
गोरखपुर: गोरखपुर जोन के 11 जिलों में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सड़क, चौराहों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के लिए अब सांसद व विधायकों ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सभी ने एडीजी अखिल कुमार को कैमरे लगाने के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया है. जल्द ही चिन्हित जगहों पर इनकी मदद से कैमरे लगाए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, शहर में 176 जगहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इसके बाद गांव तक अभियान को बढ़ाया गया. अभी आठ प्रधानों ने गांव व चौराहों पर कैमरे लगाएं हैं. बारह और प्रधान सामने आए है, जो कैमरे लगवाने के लिए जगह चिन्हित कर हामी भर दिए है. इसी बीच सांसद, विधायक भी आगे आए हैं.
सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले आम लोगो को त्रिनेत्र मित्र और कैमरा लगवाने वाले संभ्रांत लोगो को त्रिनेत्र एंबेसडर नाम दिया गया है. एडीजी का मानना है कि सीसीटीवी कैमरा गांव गांव, शहर के हर गली व चौराहे पर होने से अपराधियो को पकड़ने में आसानी होगी और अपराध में भी कमी आएगी. पिछले दिनों शाहपुर में हुई लूट, हत्या जैसे कई मामले सीसीटीवी से ही खुले हैं.