उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, सीसीटीवी में घटना हुई कैद - गोरखपुर में पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला

यूपी के गोरखपुर जिले में बेखौफ पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर चेंकिंग के दौरान हमला कर दिया. इसके बाद पशु तस्कर मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस का दावा है कि हमला करने वाले शातिर पशु तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

सीसीटवी फुटेज.

By

Published : Jul 21, 2019, 6:25 PM IST

गोरखपुर: झिलुवाताल थाना क्षेत्र में बेखौफ पशु तस्करों की करतूत का सीसटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें रात में चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस दौरान दारोगा और सिपाही घायल हो गए.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

वीडियो में सामने आई तस्करों की करतूत-

  • वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी पशु से लदे पिकअप सवार तस्करों को रोकने का इशारा कर रहे हैं.
  • नजदीक आने पर तेज रफ्तार पिकअप सवार पशु तस्करों ने ईंट-पत्थर से बाइक सवार दारोगा और सिपाही पर हमला कर दिया.
  • इस दौरान बाइक पर बैठे सिपाही के सिर पर ईंट लगने से दारोगा समेत दोनों बाइक समेत नीचे गिर गए.
  • घटना को अंजाम देने के बाद पशु तस्कर मौके से फरार हो गए.
  • यह पूरी घटना नजदीक के एक सीसीटीवी में कैद हो गई.

शुक्रवार की देर रात में चेकिंग के दौरान पशु तस्करों की पत्थरबाजी में सिर पर चोट लगने से सिपाही घायल हुआ है. जबकि हेलमेट लगाने की वजह से दारोगा चोटिल नहीं हुआ है. बाहर के पशु तस्करों के गैंग ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है.
-डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी

इसके साथ ही एसएसपी ने दावा करते हुये कहा है कि इसके पहले कई पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बार भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details