चौरी चौराः लॉक डाउन के दौरान झंगहा एरिया के पंचदेवरी गांव के एक युवक को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में फेसबुक पर अभद्र भाषा वाला पोस्ट करना भारी पड़ गया. झंगहा थाने में उसके खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक चौरी चौरा के ब्रह्मपुर ब्लॉक के पंचदेवरी निवासी ऋषिकेश ऋषि ने अपने फेसबुक एकाउंट पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में अभद्र पोस्ट किया था जिसकी जानकारी स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हुई. उसके बाद से कांग्रेसी कार्यकताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया.
सोनिया गांधी के बारे में अश्लील पोस्ट करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज - indecent post against sonia gandhi on facebook
लॉक डाउन के दौरान झंगहा एरिया के पंचदेवरी गांव के एक युवक को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में फेसबुक पर अभद्र भाषा वाला पोस्ट करना भारी पड़ गया. झंगहा थाने में उसके खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
कांग्रेस पार्टी की गोरखपुर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने झंगहा थाने पर पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की हैं. जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने वीडियो जारी कर बताया है कि फेसबुक पर युवक ने हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माहिलाओं के बारे में अश्लील पोस्ट किया है. आरोपी युवक पर कार्यवाही करना आवश्यक है.
ईटीवी भारत को सीओ रचना ने बताया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान की तहरीर पर झंगहा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
TAGGED:
चौरी चौरा न्यूज