गोरखपुर:जिले के झंगहा इलाके के रानापार गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के पिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न हो पाने के कारण महिला की हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिता ने मृतका के पति सहित परिवार के चार सदस्यों पर दहेज की मांग न पूरा होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक महिला के पिता की तहरीर पर गांव के बाहर क्वारंटाइन महिला के पति व उसके घर पर मौजूद चार सदस्यों पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
दोनों का हुआ था प्रेमविवाह
मृतक महिला का पति एक सप्ताह पूर्व की दिल्ली से गांव आया है. कोरोना संकट के कारण उसको गांव के बाहर एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. मृतका के पिता राधेश्याम जायसवाल के अनुसार उनकी बेटी सुंदरी का 19 अक्टूबर 2013 को रानापार गांव निवासी गोविंद के साथ, ग्राम प्रधान व संभ्रात लोगों की मौजूदगी में प्रेमविवाह हुआ था.
शादी के बाद उनकी बेटी व उसके पति के बीच कई बार विवाद हुआ. पीड़ित पिता ने तहरीर में आगे लिखा है कि बेटी ने बीते वर्ष नवंबर 2019 में झंगहा पुलिस को तहरीर देकर अपने ससुरालियों पर साजिश रचने और जान माल की सुरक्षा करने की मांग की थी. पुलिस ने मृतक महिला के ससुराल के लोगों को थाने बुलाया और मामला शांत कराया. जिसके बाद उनकी बेटी ससुराल जाकर रहने लगी.
महिला का पति कमाने के लिए दिल्ली चला गया. कुछ दिन पूर्व ही लौटा है. महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या करके उसके ससुराल के लोगों ने छत की कुंडी पर दुपट्टे के सहारे लटका दिया है. महिला के पिता की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुराल के अन्य चार लोगों के खिलाफ धारा 498-A ,304-B, 1961 अधिनियम की धारा 3 व 4 का मुकदमा लगाकर मामले की जांच में जुटी हुई है.