गोरखपुर:गुलरिहा इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर किसान को रौंदते हुए पलट गई. स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी तो पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची, जिससे ग्रामीण भी आक्रोशित दिखे.
गोरखपुर: तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंदा, हालत गंभीर - गुलरिहा थाना क्षेत्र
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंद दिया. किसान को गंभीर हालत में इलाज के लिए आनन-फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.
गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने किसान को कुचला.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी, लेकिन सूचना देने के तीन घंटे बाद करीब 11 बजे पुलिस पहुंची. पुलिस के देरी से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे. वहीं दोपहर में भटहट पुलिस कार को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई. सूत्रों की मानें तो चालक के पास डीएल भी नहीं था.