उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंदा, हालत गंभीर - गुलरिहा थाना क्षेत्र

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंद दिया. किसान को गंभीर हालत में इलाज के लिए आनन-फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.

गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने किसान को कुचला.

By

Published : Sep 12, 2019, 10:40 AM IST

गोरखपुर:गुलरिहा इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर किसान को रौंदते हुए पलट गई. स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी तो पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची, जिससे ग्रामीण भी आक्रोशित दिखे.

गुलरिहा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
गुलरिहा थाना क्षेत्र में पिपराइच रोड पर स्थित केलटान टोला के समीप एक किसान अर्जुन निषाद(60) अपने खेत के किनारे बैठ कर घास काट रहा था. इतने में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर किसान को रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई. इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान परतियहवा टोला का रहने वाला है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी, लेकिन सूचना देने के तीन घंटे बाद करीब 11 बजे पुलिस पहुंची. पुलिस के देरी से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे. वहीं दोपहर में भटहट पुलिस कार को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई. सूत्रों की मानें तो चालक के पास डीएल भी नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details