उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप केसः पीड़िता के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च - unnao rape victim

उन्नाव रेप केसः पीड़िता के समर्थन में देशभर में प्रदेश सरकार का विरोध हो रहा है. वहीं गोरखपुर विश्व विद्यालय में सड़क हादसे के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला.

उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च.

By

Published : Aug 3, 2019, 9:43 AM IST

गोरखपुरः सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के गेट के सामने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की. छात्रों का कहना है कि उन्नाव कांड की रेप पीड़िता को सरकार न्याय नहीं दिला पा रही है. उसके घर वालों को धीरे-धीरे खत्म कर दिया गया. स्वयं रेप पीड़िता अस्पताल में है उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सुप्रीम कोर्ट को भी इस सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए केस को दिल्ली स्थानतरित किया गया. आक्रोशित समाजवादी छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च.

इसे भी पढ़ेंः- उन्नाव दुष्कर्म मामलाः परिजनों ने कहा, समय रहते जागती सरकार तो न जाती मासूमों की जान


जिस तरह से जेल में बंद भाजपा नेता के इशारे पर उन्नाव कांड की रेप पीड़िता की जान लेने की कोशिश की गई है इससे सरकार की लाचारी सामने आती है. इस सरकार में प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
-अनु प्रसाद, शोध छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details