उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: जिला अस्पताल में शुरू हुई कैंसर यूनिट, डीएम ने कहा- स्थानीय स्तर पर सुविधा देने का प्रयास - gorakhpur updates news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज के बाद निशुल्क कैंसर परामर्श केंद्र की नींव रखी गई है. कैंसर यूनिट में दूर-दराज से आए गरीब मरीजों के इलाज के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन ने किया.

etv bharat
जिला अस्पताल में शुरू हुई कैंसर यूनिट.

By

Published : Nov 30, 2019, 3:00 AM IST

गोरखपुर:जिले में निशुल्क कैंसर परामर्श केंद्र की नींव रखी गई है, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन ने किया. इस अवसर पर जिला अस्पताल से जुड़े सभी वरिष्ठ डॉक्टर और आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

जिला अस्पताल में शुरू हुई कैंसर यूनिट.

गरीब मरीजों के निशुल्क इलाज की गई व्यवस्था
कैंसर परामर्श केंद्र में दूर-दराज से आए गरीब मरीजों के इलाज की निशुल्क व्यवस्था की गई. दिल्ली से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेन्द्रेकर ने बताया कि सरकार की सकरात्मक पहल से गरीबों को सीधे फायदा होगा. वहीं यहां के कैंसर पीड़ितों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस दौरान जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन ने बताया कि जल्द ही यूनिट को सर्जन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों की नियमित देखभाल हो सके.

डीएम विजेंद्र पांडियन ने बताया कि कैंसर के रोग के इलाज के लिए मरीज के साथ उनके परिजनों को काफी तकलीफे उठानी पड़ती है. मरीजों के परिजन मुंबई जैसे बड़े शहरों में कैंसर के इलाज के लिए भागते थे. वह अब निशुल्क रूप से गोरखपुर के जिला अस्पताल में कैंसर जैसी भयानक बीमारी का परामर्श ले सकते हैं. उन्हें सभी दवाएं भी निशुल्क रूप से दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि जिले में कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए आने वाले समय में तीन केंद्र स्थापित हो जाएंगे. मार्च तक एम्स में भी इलाज शुरू होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: 1 दिसंबर को MMMTU मनाएगा 6वां स्थापना दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details