गोरखपुर:जिले में आबकारी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई कर सीएम सिटी में अवैध रूप से बेची जाने वाली कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है. राजघाट के राप्ती नदी के किनारे अमरुतानी में बरसों से अवैध कच्ची शराब की बिक्री का धंधा जोरों से चल रहा था. लॉकडाउन में सक्रिय हुए आबकारी विभाग ने छापा मारकर भारी पैमाने पर भट्ठियों को नष्ट किया है.
गोरखपुर: अभियान चलाकर अवैध शराब की भट्ठियों को किया गया नष्ट - अवैध शराब की बिक्री पर रोक
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अवैध रूप से बेची जाने वाली कच्ची शराब की भट्ठियों को आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए नष्ट किया है. अवैध शराब की बिक्री को बंद करने का अभियान 25 मार्च से चलाया जा रहा है.
अवैध शराब की भट्टियों को किया गया नष्ट.
अवैध शराब की बिक्री पर रोक
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है. कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री न हो इसके लिए आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि 25 मार्च से अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 33 मुकदमे दर्ज किए हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी जगह पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर कार्रवाई की जाएगी.