गोरखपुरःनिषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने बुधवार की शाम गोरखपुर में एक नई पहल शुरू की. उन्होंने संगठन में महिला मोर्चा को गठित कर प्रदेश के सभी 75 जिलों और 850 ब्लॉकों में महिला संगठन को खड़ा करने के लिए एक टीम को भी रवाना किया.
पार्टी के पादरी बाजार कार्यालय से महिला मोर्चा के लिए स्थाई तौर पर एक गाड़ी को समर्पित करते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि, समाज की दबी कुचली महिलाओं को उनके हक और राजनीतिक ताकत के बारे में वह ज्ञान भी दे रहे हैं, उन्हें प्रशिक्षित भी कर रहे हैं. इसके बल पर प्रदेश के विभिन्न ब्लाकों में संगठन को खड़ा करने के लिए आज से वह निकल रही हैं. महिलाओं की यह टीम पूरे मजबूती के साथ काम करेगी.
संजय निषाद ने कहा कि देश का इतिहास गवाह है कि जब-जब देश को सुरक्षा, अंग्रेजों के विरुद्ध बड़ी लड़ाई और सामाजिक क्रांति की जरूरत पड़ी है तो महिलाओं ने विभिन्न रूपों में उसकी अगुवाई किया है. चाहे वह रानी लक्ष्मीबाई रही हों, दुर्गावती देवी रही हों या फिर देवी-देवताओं के प्रतिमान के रूप में मां दुर्गा और लक्ष्मी रही हों. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अबला कहना कहीं से उचित नहीं है, क्योंकि महिलाओं ने अपने ताकत, परिश्रम और अजेय होने का ऐतिहासिक प्रमाण दिया है.