गोरखपुर : दिल्ली के युवा कारोबारी आदित्य ने अपनी कार से 20 देशों की यात्रा करने का संकल्प लिया है. उनका लक्ष्य बाल मजदूरी के खिलाफ एक अभियान छेड़कर इसे अन्य देश को जोड़ना है. बाल मजदूरी भारत ही नहीं कई अन्य देशों के लिए अभिशाप है और उस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के लिए इस भारतीय युवा ने शुरुआत की है और नाम दिया है 'दिल्ली से लंदन तक'.
- आदित्य गोयल दिल्ली एक युवा कारोबारी हैं.
- दुनियाभर से बाल उत्पीड़न, यौन शोषण और बेरोजगारी हटाने के संकल्प के साथ आदित्य ने इस मुहिम को छेड़ा है.
- आदित्य अपनी कार से 20 देशों की यात्रा कर भारत से लंदन पहुंचेंगे.
- आदित्य 3 महीने में भूटान, वर्मा, बांग्लादेश, चाइना, थाईलैंड, रूस, कजाकिस्तान, जर्मनी आदि देशों से होते हुए लंदन पहुंचेंगे.