उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 20 देशों की यात्रा पर निकले आदित्य, बाल मजदूरी हटाने को चलाई मुहिम - bussinessman aditya goyal

दिल्ली के युवा कारोबारी आदित्य गोयल अपनी निजी कार से 20 देशों की यात्रा करने वाले हैं. वहीं आदित्य बाल उत्पीड़न, यौन शोषण जैसी समस्याओं को हटाने के लिए आदित्य यात्रा पर निकले हैं.

20 देशों का झंडा

By

Published : May 9, 2019, 3:32 PM IST

गोरखपुर : दिल्ली के युवा कारोबारी आदित्य ने अपनी कार से 20 देशों की यात्रा करने का संकल्प लिया है. उनका लक्ष्य बाल मजदूरी के खिलाफ एक अभियान छेड़कर इसे अन्य देश को जोड़ना है. बाल मजदूरी भारत ही नहीं कई अन्य देशों के लिए अभिशाप है और उस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के लिए इस भारतीय युवा ने शुरुआत की है और नाम दिया है 'दिल्ली से लंदन तक'.

बाल मजदूरी हटाने को 20 देशों की यात्रा पर निकले आदित्य
  • आदित्य गोयल दिल्ली एक युवा कारोबारी हैं.
  • दुनियाभर से बाल उत्पीड़न, यौन शोषण और बेरोजगारी हटाने के संकल्प के साथ आदित्य ने इस मुहिम को छेड़ा है.
  • आदित्य अपनी कार से 20 देशों की यात्रा कर भारत से लंदन पहुंचेंगे.
  • आदित्य 3 महीने में भूटान, वर्मा, बांग्लादेश, चाइना, थाईलैंड, रूस, कजाकिस्तान, जर्मनी आदि देशों से होते हुए लंदन पहुंचेंगे.

उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं और जब वह किसी अन्य बेटों को कहीं पर काम करते हुए देखते हैं तो उनके मन में अजीब सी भावनाएं उत्पन्न होती हैं. देश की सरकारें भी चाइल्ड लेबर के खिलाफ काम कर रही हैं, लेकिन परिणाम केवल खानापूर्ति ही साबित हो रहे हैं. ऐसे में देश ही नहीं अन्य देशों में जाकर वहां के लोगों को चाइल्ड लेबर के खिलाफ अपने मुहिम से जोड़ कर एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर इसे खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details