उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी नेता ने सीएम योगी को पहनाई ड्राई फ्रूट्स की माला, जानें क्या है खास - etv bharat up news

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त पुष्पदंत जैन ने होली के अवसर पर कार्यवाहक सीएम योगी को ड्राई फ्रूट्स की माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

etv bharat
ड्राई फ्रूट्स की माला

By

Published : Mar 19, 2022, 8:48 AM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति गोरखपुर वासियों और व्यापारियों से लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में लगातार सम्मान और स्नेह बढ़ता जा रहा है. पहले से ही गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में लोगों का उनके लिए विशेष सम्मान और स्नेह रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के साथ जैसे-जैसे उनका कद बड़ा और मजबूत होता जा रहा है. इसके चलते लगातार लोग उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्पदंत जैन ने होली के अवसर पर कार्यवाहक सीएम योगी को ड्राई फ्रूट्स की माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

वहीं, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्पदंत जैन ने ईटीवी भारत को बताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी है, उससे वह बेहद उत्साहित है. कुछ अलग ढंग से वह सीएम का स्वागत और सम्मान करना चाह रहे थे. यही वजह है कि उनके मन में फूलों की बजाए ड्राई फ्रूट्स की माला बनाने की कल्पना आई और उन्होंने उसे तैयार कराकर योगी को भेंट किया.

यह भी पढ़ें- जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए आरएमआरसी अब भी KGMU पर निर्भर, जानें क्यों

वहीं, जैन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ भी माला पहनकर बेहद गदगद और हर्षित हुए. इस दौरान उन्होंने जैन परिवार का हालचाल भी पूछा और चुनाव में कोषाध्यक्ष जैसी बड़ी भूमिका को बढ़ती उम्र में भी, 62 विधानसभा क्षेत्रों में पूरे मनोयोग और ढंग से निभाने के लिए उनका हौसला भी बढ़ाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details