उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - gorakhpur crime news

गोरखपुर में अज्ञात दबंगों (unknown bullies) ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज (Medical college) में किया गया रेफर.

घायल युवक
घायल युवक

By

Published : Nov 23, 2021, 9:41 PM IST

गोरखपुर : गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में दबंगों (unknown bullies) ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी गंभीर स्थिति के चलते उसे मेडिकल कॉलेज (Medical college) रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि युवक को गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज रेफर गया है. परिवार वालों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेःगोरखपुर: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सोनू जयसवाल नाम के युवक को गोली मार दी. बताया जाता है कि दो पक्षों में सोमवार को विवाद हुआ था. इस संबंध में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर भी बुलाया था. उसके बाद मंगलवार को घटना घटी. दोनों में किराएदारी को लेकर विवाद चल रहा था.

एसपी सिटी ने बताया कि देखा गया कि एक व्यक्ति भाग कर आ रहा है. वह अपना हाथ पकड़ा हुआ है. उस हाथ में गोली लगी थी.

सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायल व्यक्ति को जिलाअस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया कि व्यक्ति के परिजनों से बात की जा रही है. जो भी आरोपी होगा, उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details