उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसपी ने आयोजित किया कार्यकर्ता सम्‍मेलन, चौरीचौरा से की प्रभारी प्रत्‍याशी की घोषणा - गोरखपुर का समाचार

बहुजन समाज पार्टी ने पूर्वांचल के गोरखपुर से चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने यहां के चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से प्रभारी प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी कर दी है.

चौरी चौरा से प्रभारी प्रत्‍याशी की घोषणा
चौरी चौरा से प्रभारी प्रत्‍याशी की घोषणा

By

Published : Sep 20, 2021, 10:35 PM IST

गोरखपुरः बहुजन समाजपार्टी ने पूर्वांचल के गोरखपुर से चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इसके साथ ही प्रभारी प्रत्याशी को क्षेत्र में लोगों से मिलने और काम करने की बात भी कही है. बीएसपी ने गोरखपुर में चौरीचौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया है. यहां पर मुख्य सेक्टर प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने कहा कि नोटिफिकेशन जारी नहीं होने की वजह से प्रभारी प्रत्याशी की घोषणा की गई है.

गोरखपुर के चौरीचौरा से बसपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्‍य सेक्‍टर प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने प्रभारी प्रत्‍याशी वीरेन्‍द्र पाण्‍डेय के नाम की घोषणा की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि वे लोगों के बीच जाएं और अपनी पहचान बनाने के सा‍थ काम करें. चौरीचौरा की ए‍ेतिहासिक धरती हर बार इतिहास लिखने के लिए जानी जाती है.

चौरी चौरा से की प्रभारी प्रत्‍याशी की घोषणा

इस बार भी बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्‍यमंत्री बनाने का इतिहास लिखा जाएगा. उन्‍होंने कहा कि धरातल पर कहीं विकास दिख रहा है तो आप बताइए. उन्‍होंने कहा कि सिर्फ कागजों में विकास दिख रहा है. गोरखपुर में हर तरफ पानी ही पानी है. जब मुख्‍यमंत्री अपने शहर के लोगों को रहने के लिए मकान, राशन, पानी और अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध नहीं करा पा रहे हैं, तो यूपी के लिए वो क्‍या कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- भारतीय जनता पार्टी ने दलित बेबी रानी मौर्य को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

यूपी का आम मुसलमान जानता है कि ओवैसी जी क्‍या हैं. उन्‍होंने कहा कि बसपा पूरी मजबूती के साथ वापसी कर रही है. ईवीएम का सहारा नहीं लिया गया होता तो बसपा 2017 में भी वापसी करती. उन्‍होंने कहा कि यूपी में 2022 में पांचवी बार वापसी कर बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्‍यमंत्री बनने जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details