उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 278 शिक्षकों के पैन कार्ड का डिटेल मिला गलत - गोरखपुर समाचार

यूपी के गोरखपुर में दस्तावेज सत्यापन में 278 शिक्षकों के पैन कार्ड की डिटेल गलत अंकित के मामले में बीएसए ने जांच के निर्देश दिए हैं. बीएसए का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

gorakhpur news
278 शिक्षकों के पैन कार्ड का डिटेल मिला गलत

By

Published : Jul 9, 2020, 1:27 AM IST

गोरखपुर: शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन में 278 शिक्षकों के पैन कार्ड की डिटेल गलत अंकित होने पर बीएसए ने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को मंगलवार को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जांच के निर्देश दिए हैं. बीएसए का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर मानवीय त्रुटि कैसे हो सकती है, इसकी जांच आवश्यक है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद से शासन के निर्देश पर शिक्षकों का सत्यापन कराया जा रहा है. इसी कड़ी में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अपने जनपदों में कार्यरत शिक्षकों के पैन कार्ड की डिटेल एक्सेल शीट और पीडीएफ मांगी गई थी. गोरखपुर के बेसिक शिक्षा विभाग ने एक्सेल शीट पर पैन कार्ड का ब्योरा मुहैया कराया. मगर टाइपिंग त्रुटि की वजह से 278 शिक्षकों के पैन कार्ड की डिटेल गलत हो गई.

278 शिक्षकों के पैन कार्ड का डिटेल मिला गलत
बीएसए ने दी जानकारीबीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पैन कार्ड में जिन शिक्षकों के नाम दर्ज हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह कोई फर्जी शिक्षकों की सूची नहीं है. पैन कार्ड में डिटेल गलत अंकित होने की सूचना मुख्यालय को दी गई है. शासन के निर्देश पर ही शिक्षकों से सत्यापन कराने में सहयोग मांगा गया है.

सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो इसे लेकर फोटोयुक्त नोटरी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. इसके स्थान पर साधारण स्पष्टीकरण के साथ समस्त साक्षी नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज खंड शिक्षा अधिकारी या बेसिक शिक्षा विभाग से मुहैया कराना होगा. इसके बाद उनके पैन कार्ड में संशोधन कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details