गोरखपुर:जिले में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. यहां खजनी थाना क्षेत्र के छपिया गॉव के बाहर खेत में एक 50 साल के व्यक्ति की लाश मिली है. व्यक्ति की हत्या ईंट से प्रहार कर की गई है. लाश के पास हत्या में प्रयोग की गई ईंट भी मिल गयी है. मृतक व्यक्ति के चेहरे पर घाव के निशान हैं.
गोरखपुर: ईंट से सिर कुचलकर हत्या, खेत में मिली लाश
यूपी के गोरखपुर में एक व्यक्ति की लाश खेत में मिली है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी साउथ ने बताया इस व्यक्ति की हत्या की गई है. गांव वालों ने इसकी जानकारी दी है. लोगों ने बताया कि जिस खेत में व्यक्ति की हत्या हुई है उसको बेचा जा जुका था और इसे लेकर मुकदमा चल रहा है.
हमने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना की एफआईआर दर्ज हो चुका है. जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-विपुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी साउथ