उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः प्रेम प्रसंग के चक्कर में भाई ने ही की थी भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - गोरखपुर

गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई हत्या मामले में भाई ही भाई का कातिल निकला. पुलिस विवेचना में सामने आया कि कातिल को अपने भाभी से लगाव था और उसका भाई-भाभी को नशे में मारता था इसलिए उसने हत्या की थी.

etv bharat
गिरफ्तार अभियुक्त

By

Published : Jan 31, 2020, 6:14 PM IST

गोरखपुरः सहजनवा थाना क्षेत्र में बीती 22 जनवरी को सड़क किनारे एक शव बरामद मिला था. इस मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी थी. अब पुलिस विवेचना में सामने आया कि मृतक शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता पीटता था और छोटे भाई को अपनी भाभी से अधिक लगाव था. इस कारण उसने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी थी.

भाई ने की थी भाई की हत्या.

बरामद हुआ हथियार
पुलिस ने बताया कि कातिल ने भाई से मोटरसाइकिल में कुछ बनाने के लिए बोला और उसने वहीं बांके से गर्दन पर की वार करके मार दिया था. हत्या में प्रयुक्त बांके को भी पुलिस ने कातिल की निशानदेही पर एक तालाब से बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः- गोरखपुर: नवनिर्मित ऑडिटोरियम का पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने किया भूमि पूजन

बीते 22 जनवरी को सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था इस मामले में पुलिस विवेचना में सामने आया है कि उसके छोटे भाई ने ही हत्या की थी. उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसने भाभी से प्रेम प्रसंग की बात कही है.
- अरविंद पांडे, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details