उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में रिश्तों का कत्ल, देवर ने की भाभी की निर्मम हत्या - गोरखपुर महिला हत्या

हत्या.
हत्या.

By

Published : Oct 22, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 11:34 AM IST

11:01 October 22

ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर फरार आरोपी देवर की तलाश में पुलिस

गोरखपुर: जिले के झंगहा इलाके के मिठाबेल में शनिवार की सुबह रॉड से प्रहार कर 45 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. हत्या का आरोप महिला के देवर पर है. फरार देवर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. वहीं, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ससुर कृष्ण मोहन दुबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. महिला का पति दिव्यांग बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मिठाबेल निवासी 45 वर्षीय अनीता दुबे पत्नी संतोष कुमार दुबे अपने दो बच्चों संग रहती है. उनका देवर गिरीश चन्द्र दुबे अक्सर शराब पीकर बवाल करता है. शनिवार की सुबह करीब 4:45 बजे महिला अपने कमरे में सोई थी. तभी देवर आया और शराब के नशे में दरवाजा खुलवाने लगा. दरवाजा खुलते ही देवर ने लोहे के रॉड से अनीता के सिर और चेहरे पर प्रहार कर दिया और फरार हो गया. इधर परिजन महिला को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.

एसओ झंगहा गौरव कनौजिया ने बताया कि देवर ने महिला की हत्या की है. आरोपी देवर की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महिला का बड़ा बेटा बागीश दिल्ली में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता है. वहीं, छोटा बेटा अनुज जुबली इंटर कालेज में 11 का छात्र है. पति संतोष हाथ-पैर से दिव्यांग हैं.

इसे भी पढे़ं-अवैध संबंधो के शक में देवर में भाभी को मौत के घाट उतारा

Last Updated : Oct 22, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details