गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का अभियान चलाया गया है. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का प्रशासनिक कार्यालय हो या क्वारंटाइन वार्ड, हर जगह को व्यापक तरीके से सैनिटाइज किया गया.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज को किया गया सैनिटाइज. दरअसल, बस्ती निवासी मोहम्मद हसनैन, जिनकी कोरोना पॉजिटिव होने से मौत हुई है. वहीं इसकी जांच करने और ब्लड सैंपल लेने वाले डॉक्टर, पैथोलॉजी और सहयोगियों को भी आइसोलेट कर दिया गया है.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज पूरी तरह हुआ सेनेटाइज. हसनैन की मौत मेडिकल कॉलेज में सोमवार की सुबह हुई, जिसे बस्ती से रविवार को लाकर भर्ती कराया गया था. इसके पहले उनका इलाज बस्ती में ही चल रहा था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया.
मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के 12 घंटे में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जिस दौरान वह भर्ती हुए, उन्हें खांसी की गंभीर समस्या थी. सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें मेडिसिन वार्ड से निकालकर इमरजेंसी सेवा में रखा गया था.
कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत से गोरखपुर और बस्ती जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी गोरखपुर के. विजयेंद्र पांडियन ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जहां सारी व्यवस्थाओं को परखा, वहीं मेडिकल कॉलेज में आने-जाने वाले लोगों को भी एक उचित स्थान पर रोके जाने का भी निर्देश दिया गया है.
ईटीवी भारत की खबर का असरः पास बनवाने के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक, DM ने लिया संज्ञान
उन्होंने कहा कि बिना कारण लोगों को इस वार्ड की तरफ आने नहीं दिया जाएगा. जो भी शक के दायरे में आएगा, उसकी जांच कराई जाएगी.