उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: BRD की स्टाफ नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 151

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार को बीआरडी की एक स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 151 पहुंच गई है. वहीं 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.

brd medical college staff nurse found corona positive in gorakhpur
स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

By

Published : Jun 13, 2020, 10:23 AM IST

गोरखपुर: जिले के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में तैनात एक 44 वर्षीय नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित स्टाफ नर्स को कोरोना वॉर्ड में भर्ती करा दिया गया है. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 151 हो चुकी है.

एक हफ्ते में 12 मरीज डिस्चार्ज
शुक्रवार को 106 संदिग्ध सैम्पल्स की जांच की गई थी. शनिवार को आई रिपोर्ट में 105 लोग निगेटिव पाए गए. वहीं एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. स्टाफ नर्स एक सप्ताह से आर्थो डिपार्टमेंट में ड्यूटी कर रही थी, जहां लगभग 54 मरीज भर्ती हैं. वहीं पिछले एक सप्ताह में 12 से अधिक कोरोना मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.

वॉर्ड को कराया जा रहा सैनिटाइज
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने कहा कि वॉर्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों की तलाश की जा रही है. संक्रमित नर्स के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी. फिलहाल पूरे वॉर्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

64 मरीजों का चल रहा इलाज
गोरखपुर के चिकित्सा के दो बड़े केंद्र कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. बीआरडी में अब तक 8 डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 151 पहुंच गई है, जिनमें 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 79 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कुल 64 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details