उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री का शहर स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए तैयार - cm yogi

महानगर में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. आलम यह है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में डॉक्टर व कर्मचारी को प्रतिरोधक टीका भी पहले से दे दिया गया है.

स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद

By

Published : Feb 16, 2019, 2:10 PM IST

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल दोनों ही जगहों पर स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिला अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों को मास्क, सुई आदि भी मुहैया करा दी गई है.

स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद


सीएम सिटी में बीते 4 दिनों में तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू के वायरस होने की पुष्टि हुई है. इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही इनफ्लुएंजा के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है.
2017 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीन दर्जन डॉक्टर, छात्र, कर्मचारी इस बीमारी की चपेट में आ गए थे. इस बार भी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में एक मरीज पहुंचा था जिसमें स्वाइन फ्लू के वायरस पाए गए.


वॉर्ड की इंचार्ज आरमशी ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू के दस्तक को देखते हुए गोरखपुर के जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के ठीक बगल में ही 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें सभी जरूरी चीजों को मुहैया कराया गया है.


जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पहले से ही स्वाइन फ्लू जैसी भयानक बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. कर्मचारियों और डॉक्टरों की भी नियुक्ति कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details