उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः आज से शुरू होगा ब्रम्हलीन महंत का पुण्यतिथि समारोह, सीएम योगी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद - mahant avaidyanath

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ब्रम्हलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज की 51वीं और महंत अवेद्यनाथ महाराज की छठी पुण्यतिथि समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत आज से होगी. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन शामिल होंगे.

etv bharat
आज से गोरखपुर में शुरू होगा ब्रम्हलीन महंत का पुण्यतिथि समारोह

By

Published : Aug 31, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 9:59 AM IST

गोरखपुरःब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर 7 दिवसीय पुण्यतिथि समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है. इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सोमवार यानी आज से होगी. कार्यक्रम 30 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा. महंत अवेद्यनाथ महाराज की 6ठी पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर सीएम योगी ऑनलाइन शामिल होंगे.

गोरखपुर में मनाया जा रहा ब्रम्हलीन महंत का पुण्यतिथि समारोह

इस समारोह के पहले दिन ’श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का शुभारंभ, भारत में नए युग का शुभारंभ’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा. कार्यक्रम में 1 सितंबर को स्वच्छ भारत अभियान एवं हमारा स्वास्थ्य, 2 सितंबर को सामाजिक समरसता एवं सन्त समाज, 3 सितंबर को संस्कृत एवं भारतीय संस्कृति, 4 सितंबर को भारतीय संस्कृति एवं गो-सेवा विषयक सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे.

सीएम योगी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

इसके अलावा 5 सितंबर को युगपुरुष महंत दिग्विजयनाथ महाराज की और 6 सितंबर को महंत अवेद्यनाथ महाराज की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी. सीएम योगी कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन तरीके से अपने विचार रखेंगे. समारोह के अंतर्गत समसामायिक विषयों पर चलने वाली संगोष्ठी सुबह 10:30 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी.

इसे पढ़ें-गोरखपुर: गोरक्षपीठ में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

Last Updated : Aug 31, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details