गोरखपुर: जिले में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर रोक लगाते हुए हुए पुलिस ने पंद्रह हजार के इनामी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पिछले काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक-एक फायर व जिंदा कारतूस समेत एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे.
मुखबिर से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस
पिपराइच पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरखापुर तिराहे के पास से मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मुखिबर ने सूचना दी कि चुंगी तेरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास एक वांछित अभियुक्त हथियार लेकर घूम रहा है, जिस पर गुलरिहा थाने में 15 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी मोटरसाइकिल से अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर से पिपराइच बाजार जनपद गोरखपुर की तरफ आ रहा है.
इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
मुखबिर की सूचना के आधार पर पिपराइच क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस को चारों ओर देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायिरंग कर दी. हालांकि पुलिस ने बचाव करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजकुमार पुत्र खजुरी निवासी मदनपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर बताया है जो कि वर्तमान में आरोपी पादरी बाजार थाना शाहपुर में रह रहा है.
प्रॉपर्टी डीलर पर किया था हमला
पुलिस पूछताछ में सामने निकलकर आया है कि अभियुक्त ने 14 दिसंबर 2019 को प्रॉपर्टी डीलर छोटू प्रजापति के ऊपर गुलरिया क्षेत्र में अपने साथी विपिन आनंद के साथ मिलकर हमला किया था. हालांकि हमले के दौरान गोली लगने से वह बच भी गया था. पकड़े गए इनामी बदमाश ने बताया कि हम लोग दोबारा से छोटू प्रजापति को मारने वाले थे, लेकिन विपिन सिंह अन्य साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया था और मैं फरार हो गया.