उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gorakhpur Mahosav 2023: कैलाश खेर ने सुरों की सजाई महफिल, गर्मजोशी से झूमते रहे लोग - songs of kailash Kher in gorakhpur mahotsav

गोरखपुर महोत्सव 2023 में बॉलीवुड के गायक कैलाश खेर ने सुरों का ऐसा समां बांधा कि लोग झूम उठे. यह महोत्सव रामगढ़ताल स्थित चंपादेवी पार्क में शुरू हुआ है. यह तीन दिन तक चलेगा.

गोरखपुर महोत्सव में गायक कैलाश खेर
गोरखपुर महोत्सव में गायक कैलाश खेर

By

Published : Jan 12, 2023, 11:43 AM IST

गोरखपुर महोत्सव में गायक कैलाश खेर ने बिखेरा जलवा

गोरखपुर: तीन दिन तक चलने वाले गोरखपुर महोत्‍सव का बुधवार को आगाज हो गया. इसका उद्घाटन यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया. वहीं, शाम को बॉलीवुड के पार्श्‍व गायक कैलाश खेर ने सुरों की महफिल सजाकर लोगों का दिल जीत लिया. पद्मश्री कैलाश खेर देर रात करीब दस बजे मंच पर आए. शाम 6 बजे से ही लोग उनके गीतों को सुनने के लिए कुर्सियों पर जमे रहे. लंबे इंतजार के बाद जब वे मंच पर आए तो उन्होंने सुरों की महफिल सजाकर लोगों के दिलों में गर्मजोशी से ठंड में गर्मी का अहसास करा दिया.

रामगढ़ताल स्थित चंपादेवी पार्क में बुधवार को तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव का शुभारम्‍भ हुआ. महोत्‍सव में स्‍थानीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन किया गया है. पहले दिन बॉलीवुड के पार्श्‍व गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने अपने गीतों की सरगम के बीच गोरखपुर के लोगों के दिल के साथ महफिल भी लूट ली. बॉलीवुड के सिंगर और पार्श्‍व गायक कैलाश खेर ने एक के बाद एक सुरों की म‍हफिल सजा दी. उन्‍होंने एक के बाद एक गीतों की प्रस्‍तुति कर लोगों का दिल जीत लिया.

मंच पर आते ही उन्होंने कहा कि गोरखपुर गुरु गोरक्षनाथ की धरती है. गोरखपुर के लोग महादेव के भक्त हैं, इसलिए आज भजन से शुरू कर रहा हूं. उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ और मछिंद्रनाथ के बीच के संवाद का जिक्र करते हुए कहा, 'कहे गोरख जी, सुना मछिंदर...', गोरखपुर तो कई बार आया. लेकिन, कभी गोरखपुर आकर या गोरखपुर महोत्सव जैसे आयोजन में गाने का मौका नहीं मिला. आज गुरु गोरक्षनाथ की इच्छा से ही गोरखपुर आने का सौभाग्य मिला. ऐसे में उन्होंने भजन कागा सब तन खाइयो मेरा चुन...चुन..खाइयो मांस से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने जाना जोगी दे नाल...जोगी... मेरा, मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया...,आओ जी, आओ जी,...तौबा, तौबा वे...तेरी सूरत...तेरी दीवानी सुनाया.

गोरखपुर महोत्सव 2023 की बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर का कैलाशा लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था. कैलाश कभी मंच पर टहलते हुए तो कभी नाचते हुए गाते रहे. गाने के हर शब्द उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से भी बयां हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने जय, जयकारा सांग से शुरुआत करते हुए बगड़...बम..बम..बम लहरी....बाहुबली फिल्म का सॉन्ग कौन है वो कौन है...समेत तमाम फेमस सॉन्ग सुनाए. इसी क्रम में कैलाश ने तेरी दीवानी...,सैया सैया... जैसे गीत सुनाकर माहौल को रूमानी बनाया.

इससे पहले जब कैलाश खेर गोरखपुर पहुंचे तो उन्होंने इस महोत्सव को लेकर श्रोताओं और दर्शकों के लिए एक बड़ा संदेश जारी किया. इसमें वह कहते नजर आए कि लोग कहते हैं कि अगर वह अपने सिर के बाल मुड़ा दें तो एकदम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सगे भाई जैसे नजर आएंगे. यही नहीं उन्होंने कहा है कि योगी जी भी उन्हें बहुत मानते हैं और कहते हैं कि अगर तुम एक्टिंग करोगे तो मेरा रोल तुम्ही कर लेना. उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर आकर बेहद आनंदित हो रहे हैं. उनका अहोभाग्य है कि वह बाबा गोरखनाथ की धरती पर आए हैं और उनके आशीर्वाद से कैलाशा लाइव कंसर्ट की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें:कैलाश खेर ने खुद को बताया CM YOGI का छोटा भाई, बोले- बस बाल मुंडवाने की जरूरत



ABOUT THE AUTHOR

...view details