उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, शामिल हुए सीएम योगी - रक्त दान शिविर में शामिल हुए सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर की तरफ से गोरखनाथ चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया.

रक्तदान शिविर में शामिल हुए सीएम योगी.

By

Published : Sep 17, 2019, 11:20 AM IST

गोरखपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर की तरफ से गोरखनाथ चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिविर में आए हुए लोगों का हौसला भी बढ़ाया. रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के समाज कल्याण मंत्रीव गोरखपुर के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री भी शामिल हुए.

रक्तदान शिविर में शामिल हुए सीएम योगी.

रक्तदान कर मना रहे पीएम मोदी का जन्मदिन -

  • पीएम मोदी का जन्म दिवस कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता सेवा सप्ताह के तहत मनाया जा रहा है.
  • जो 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलाया जा रहा है.
  • इस अवसर पर गोरखपुर भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई ने रक्तदान कैंप का आयोजन किया.
  • इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.
  • कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें -देश के 'दिल' में पीएम मोदी के जन्मदिन की धूम, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काटा 69 फीट लंबा केक

सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें सबसे पहले शुरुआत उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के उद्घाटन से की. इस बीच वह महंत दिग्विजय नाथ की पुण्यतिथि समारोह में भी बतौर अध्यक्ष शिरकत करेंगे, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details