उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में ब्‍लॉक प्रमुख के भाई की हत्‍या, खेत में मिला शव - गोरखपुर की ताजा खबरें

यूपी के गोरखपुर में एक ब्लॉक प्रमुख के भाई का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. मामले में चुनावी रंजिश के तहत हत्‍या की आशंका जताई जा रही है.

etv bharat
ब्‍लॉक प्रमुख के भाई की हत्‍या.

By

Published : Aug 1, 2020, 5:53 AM IST

गोरखपुर:जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के सरदारनगर ब्लॉक प्रमुख शशिकला यादव के भाई 40 वर्षीय दिनेश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिनेश का शव शुक्रवार को गांव के बाहर पानी से भरे खेत में मिला. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. उनके दोस्‍त और सहयोगी पूर्व प्रधान ने चुनावी रंजिश में हत्‍या की बात कही है. वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामले में छानबीन कर रही है. हत्‍या में शामिल बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है.

गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा में हत्या की सूचना के बाद एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय, उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, सीओ रचना मिश्रा, चौरीचौरा इंस्पेक्टर सूर्यभान सिंह, झंगहा इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. एहतियात के तहत गांव में पीएसी और पुलिस लगा दी गई है. घटनास्थल पर वारदात का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दिनेश की पीट-पीट कर हत्या की गई है. हालांकि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्‍पष्‍ट हो पाएगा. मृतक के शरीर के अलावा गले पर भी चोट के निशान मिले हैं. हत्या में शामिल मनबढ़ों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

दिनेश यादव गुरुवार की देर शाम सात बजे ब्रम्हभोज में जाने के लिए निकला था. आरोप है कि चुनावी रंजिश में पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत पीट-पीटकर उनकी हत्‍या की गई है. इसके बाद पानी भरे खेत में शव को फेंक दिया गया. दिनेश के घरवाले पूरी रात तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. दिनेश यादव दो भाइयों में छोटा था. बड़े भाई राजेश यादव की 20 साल पहले पारिवारिक विवाद में मौत हो गई थी. दिनेश 13 साल के अनुराग, दस साल के अंकित और नौ साल की बेटी शालू के पिता थे.

दिनेश की बहन शशिकला सरदारनगर ब्लॉक की प्रमुख हैं. दिनेश यादव के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. साल 2010 से लेकर 2017 तक मारपीट के 6 केस दर्ज हुए. उसके खिलाफ पुलिस ने 2017 और 2020 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की थी. पिछले वर्ष उसे जिला बदर भी किया गया था.

बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
आमकोल गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पीएसी के साथ ही कई थानों की फोर्स लगा दी गई है. घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है. शव मिलने के बाद गांव के कुछ लोग उस बस्ती में घुस गए, जहां के मनबढ़ों पर हत्‍या का आरोप है. फिलहाल बस्‍ती के कई युवक घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद और चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 201, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय ने बताया कि गुरुवार की शाम को मारपीट हुई थी. शुकवार की सुबह लाश मिली है. जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details