गोरखपुर: नव वर्ष 2021 का आगाज हो गया है. हर कोई अपने अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है, खुशियां मना रहा है. लेकिन गोरखपुर में एक ऐसा समाजसेवी भी है जिसने अपने नए साल के पहले दिन की शुरुआत गरीबों की सेवा और मदद के साथ की है. कड़ाके की ठंड के साथ जनवरी माह के इस पहले दिन को हीरालाल नाम के व्यक्ति ने हजारों लोगों में कंबल, मिठाई बांटकर आज के दिन को यादगार बना दिया.
नववर्ष की शुरुआत, जरूरतमंदों को कंबल वितरण के साथ - news year in gorakhpur
नये साल पर गोरखपुर के एक समाजसेवी ने दिन की शुरुआत गरीबों की सेवा और मदद के साथ की है. समाजसेवी हीरालाल ने हजारों लोगों में कंबल, मिठाई बांटकर आज के दिन को यादगार बना दिया. उनका कहना है कि जरूरतमंद की सेवा और मदद भगवान की पूजा के बराबर है.
उन्होंने कहा कि साल के पहले दिन की शुरुआत लोग मंदिरों में भगवान के सामने मत्था टेक कर भी करते हैं. लेकिन उन्होंने दीन-हीन, गरीब लोगों के बीच में कंबल वितरण का जो कार्यक्रम किया है, वह भगवान की पूजा के समान ही है. लोग कहते हैं कि जरूरतमंद की सेवा करना भगवान की पूजा करने के बराबर है.
पिछले 15 वर्षों से चला आ रहा है गरीबों के मदद का यह सिलसिला
हीरालाल शहर के चर्चित समाज सेवी हैं. वह करीब 15 वर्षों से पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि होते चले जा रहे हैं. कंबल वितरण गरीबों की मदद करना उनके दैनिक जीवन का हिस्सा है. लेकिन वह साल में एक बार इस तरह के भव्य आयोजन के माध्यम से जरूरतमंदों से खुद को जोड़ते हैं और उन्हें कंबल आदि की मदद पहुंचाकर कड़ाके की ठंड से राहत भी पहुंचाने का काम करते हैं. लोगों का कहना है कि पार्षद प्रतिनिधि का यह प्रयास निश्चित रूप से ठंड के इस मौसम में एक बड़ी मदद है.
हीरालाल शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज वार्ड से पार्षद रहे हैं. इन्होंने अपनी पत्नी और सहयोगी को भी पार्षद बनाया है. जिनके प्रतिनिधि के रूप में वह सक्रिय रहते हैं. यह उनकी सक्रियता और लोगों के भरोसे का ही असर है कि वह लगातार तीन बार से इस वार्ड के पार्षद की सीट अपने झोली में करते चले आ रहे हैं. इनकी सक्रियता इन्हें लोकप्रिय बनाती है तो यह लोगों के लिए आगे बढ़कर मदद भी करते हैं. यही वजह है कि जब नए साल के आगाज पर तमाम छोटे-बड़े नेता खुद में तल्लीन होकर खुशियों को ढूंढने और इंजॉय करने में लगे हुए हैं तो इस नेता ने एक भव्य आयोजन के माध्यम से गरीबों को मदद करने का बड़ा काम किया है. उनका यह कार्य सामाजिक, राजनीतिक कार्यों से जुड़े हुए लोगों के लिए भी एक बड़ा संदेश देने का काम करता है.