गोरखपुर:कड़ाके की ठंड से हर कोई परेशान है. प्रशानिक अधिकारी, राजनीतिक पार्टी और समाजसेवी जगह-जगह कंबल वितरण कार्यक्रम कर रहे हैं. रविवार को पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय ने भी सहजनवां के जिगिना चौराहे पर गरीबों को कंबल बांटे. डॉ. सत्या पांडेय ने गरीब असहाय लोगों में 200 कंबल वितरित किया.
गोरखपुरः पूर्व मेयर ने गरीबों को बांटे कंबल - गोरखपुर
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जगह-जगह कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है. गोरखपुर में रविवार को पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय ने गरीबों को कंबल बांटे.
पढ़े- सीएम योगी ने किसानों को किया पुरस्कृत, कहा- ब्रांडिंग का समय
डॉ.सत्या पांडेय ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, जिसे समाज के हर व्यक्ति को करनी चाहिए. इस कार्य को करने से आत्मसंतुष्टि के साथ सुकून भी मिलता है. मैं गरीब,असहाय लोगों की मदद निरंतर करती रहूंगी. कंबल वितरण कार्यक्रम का संचालन अभिषेक त्रिपाठी और अध्यक्षता परशुराम शुक्ल ने किया. कार्यक्रम में मनोज सिंह, मंजू त्रिपाठी, श्यामबिहारी, कैप्टन ओम प्रकाश, शशिभूषण, रामकिशुन सहित आदि लोग उपस्थित रहे.