गोरखपुर : सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सात लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई. इसमें कई जगहों पर अप्रत्याशित रूप से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें सबसे अहम सीएम योगी की परंपरागत सीट पर किसी पुराने कार्यकर्ता की जगह भोजपुरी और बॉलीवुड स्टार रवि किशन को टिकट दिया गया है. इससे कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.
क्या है गोरखपुर लोकसभा सीट का इतिहास?
- गोरखपुर 64 सदर लोकसभा सीट पर कई सालों से गोरखनाथ मठ की दावेदारी थी.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट से 5 बार सांसद रहे.
- उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उप लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां से करारा झटका मिला.
- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद को यहां से जीत हासिल हुई.
- तब वे सपा और बसपा के गठबंधन से चुनाव लड़े थे और सपा उम्मीदवार घोषित किए गए थे.
- वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला को बीजेपी से टिकट मिला था, लेकिन वह चुनाव हार गए. प्रवीण निषाद को मिल रहा है समर्थन