गोरखपुर: महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से जश्न मनाया. वहीं, गोरखनाथ मंदिर का नजारा कुछ और ही था. यहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर नाच-गाकर जश्न मनाते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और जमकर आतिशबाजी की.
इसे भी पढ़ें-योगी ने ली CM पद की शपथ, समारोह के साक्षी बने संत, सितारे और उद्योगपति VVIP मेहमान
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जहां योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, वहीं महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर का नजारा देखते ही बन रहा था. यहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जहां योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, वहीं डीजे की धुन पर जमकर थिरके और एक दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. वही बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बुलडोजर लाकर उस पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी खुशियों का इजहार किया.
बड़ैत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न. बड़ौत विधायक केपी मलिक के राज्यमंत्री बनने पर जश्न का माहौल
बागपत के बड़ौत विधानसभा सीट से विधायक बने कृष्णपाल मलिक को राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने भी आज योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ ग्रहण की. इस खुशी इज़हार करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने मिठाई बांटी. केपी मलिक के आवास पर लोगों की शुभकामनाएं देने के लिए तांता लगा हुआ था. यहां आने वाले लोगों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. वहीं नगर के गांधी रोड पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मोदी-योगी के अलावा केपी मलिक जिंदाबाद के नारे लगाए गए. कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहली बार बड़ौत सीट से विधायक को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
वेणीमाधव मंदिर प्रयागराज में हुआ शंखनाद
योगी सरकार के दोबारा शपथ ग्रहण करते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगम नगरी नगर देवता के मंदिरों में पूजा-अर्चना की. नगर के देवता कहे जाने वाले वेणी माधव मंदिर में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता घंटा घड़ियाल और शंखनाद के साथ मंदिर में भव्य तरीके से पूजा आराधना की. इसके बाद बेनी माधव मंदिर के बाहर लोगों को मिठाइयां भी बांटी गई.