गोरखपुर :बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने राजनीति में महिलाओं के पिछड़ने के पीछे कांग्रेस को असली जिम्मेदार ठहराया है. रहाटकर ने कहा है कि कांग्रेस ने अगर साथ दिया होता तो महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण बहुत पहले ही मिल गया होता.
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयीकी सरकार में जब महिला आरक्षण का मुद्दा सदन में लाया गया तो कांग्रेस पार्टी ने उसका समर्थन नहीं किया, जिसका नतीजा यह है कि आज भी महिलाओं को अपने हक के लिए जूझना पड़ रहा है.
महिलाओं की सच्ची हितैषी है बीजेपी
विजया रहाटकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की सच्ची हितैषी है. वह लगातार महिलाओं को आगे बढ़ाने में जुटी है. इसलिए महिला मोर्चा भी पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव 2019 में जीत दर्ज करने में जुटी है. वह गुरुवार को गोरखपुर में महिला मोर्चा के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने मीडिया से यह बातें कहीं.
जानकारी देतीं बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर बीजेपी ही दे सकती है महिलाओं को उनका हक
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है. केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए जितने कार्यक्रम बनाए और चलाएं हैं, उसको अपने महिला विंग के माध्यम से घर-घर तक पहुंचा कर मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का हक बीजेपी ही दे सकती है क्योंकि कांग्रेस ने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं.
यह लोकतंत्र हैं, जो चाहे किस्मत आजमाएं
महिला मोर्चा के इस कार्यक्रम में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया, जिनका हौसला विजया रहाटकर ने अपने उद्बोधन से बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आंसू महिलाओं के मुद्दे पर मगरमच्छ जैसे गिरते हैं लेकिन होता कुछ नहीं है. प्रियंका गांधी के राजनीति में प्रवेश करने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है, जो चाहे वह भाग्य आजमाएं.
मोदी के साथ हैं देश की महिलाएं
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष इस दौरान कांग्रेस को लगातार निशाना बनाती रहीं. उन्होंने कहा कि देश की आठ करोड़ मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में भी कांग्रेस पार्टी नहीं खड़ी हुई.जब ट्रिपल तलाक का मुद्दा सदन के अंदर लाया गया तो भी कांग्रेस इसके समर्थन में नहीं उतरी. देश की महिलाएं कांग्रेस और मोदी सरकार को देख चुकीं हैं.
उन्होने कहा कि जिन महिलाओं को कांग्रेस के राज में रसोई गैस के लिए लाइन लगाना पड़ता था, कई-कई दिन इंतजार करना पड़ता था, पेंशन पाने के लिए घूस देने पड़ते थे, बेटियों की शादी के लिए परेशान होना पड़ता था, वह महिलाएं आज मोदी के राज में अपने आप को पूरी तरह से सुरक्षित और गतिशील पा रही हैं.
उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली रोशनी
विजया रहाटकर ने आगे कहा कि उज्जवला गैस योजना ने महिलाओं की आंखों की रोशनी जाने से बचाया है तो जनधन खातों से भी गरीब महिलाओं की जरूरतें पूरी हुई हैं. उन्होंने अपने दल की महिलाओं से चुनावी सफलता के लिए पूरी ताकत से जुट जाने की अपील की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह समेत तमाम महिला पदाधिकारी और बीजेपी के नेता मौजूद रहे.