गोरखपुर:भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने में हर दिन लगी रहती है. चाहे वह चुनावी माहौल में संगठन की तैयारियों को बेहतर करना हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष उद्देश्यों को जनता के बीच में ले जाना हो. ऐसी ही तैयारियों और उद्देश्य को लेकर गोरखपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को बैठक कर नगर निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है. इस बैठक में 12 जिलों के अध्यक्ष, जिलों के प्रभारी, प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सहित क्षेत्रीय प्रभारी की भूमिका निभा रहे प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता भी मौजूद रहे. इन दोनों अभियानों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का सभी को संदेश दिया गया है जिसमें आगामी निकाय चुनाव की दृष्टि से क्षेत्र और जिला के संयोजक भी शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से शुरू होने वाला सेवा पखवाड़ा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा. इसकी सफलता को लेकर तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ. इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने गोरखपुर क्षेत्र में पहली बार आए प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल का स्वागत करते हुए क्षेत्र की संगठनात्मक संरचना से उन्हे अवगत कराया और निकाय चुनाव के साथ सेवा पखवाड़ा के मद्देनजर की गई तैयारी के बारे में बताया. कहा कि संगठन की ताकत के बल पर जिस तरह लोकसभा, विधान सभा, पंचायत और स्थानीय निकाय विधान परिषद के चुनाव में लगातार सफलता मिली है, उसी प्रकार निकाय चुनाव में भाजपा सफलता हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को बिजली विभाग का झटका, ये है वजह