गोरखपुरः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र के साथ ही 12 जिलों के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ बीजेपी समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को लेकर आगे बढ़ रही है. ऐसे में हम सभी युवाओं का दायित्व बनता है कि विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए पूरे जोश खरोश के साथ आगे बढ़ें. साथ ही उन्होंने इस मंच से राजनीतिक विरोधियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बड़ों के होश और युवाओं के जोश से बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में विरोधियों को परास्त करेगी.
ईटीवी से खास बातचीत में पंकज सिंह ने कहा कि सपा हो या बसपा या फिर कांग्रेस इन सभी दलों ने हमेशा जातिगत राजनीति को बढ़ावा दिया है. यही वजह है कि चुनाव देखते ही यह सभी दल फिर जातियों को लामबंद करने में, ब्राह्मण सम्मेलन करने में जुटी हुई हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का सर्व समाज को साथ लेकर चलने का इतिहास रहा है. योगी सरकार में प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है. युवाओं को पारदर्शी तरीके से रोजगार मिला है न कि पिछली सरकारों की तरह जाति के प्रमाण पत्र के आधार पर.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष से बातचीत. उन्होंने कहा कि, आज युवा रोजगार पाने में सफल हुए हैं. जिनके अंदर शैक्षिक योग्यता थी, उन्होंने सफलता के साथ रोजगार हासिल किया है. योगी सरकार लगातार युवाओं के उन्नयन और हर वर्ग के विकास का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि समाज के भीतर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक अलग पहचान है जो राष्ट्रवादी के रूप में जानी जाती है. सड़क पर चलने वाला अगर कोई भी युवा भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलता है तो समझने वाला आसानी से समझ जाता है. यह कोई भाजपाई ही होगा न कि सपाई या बसपाई.
गोरखपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष. इसे भी पढ़ें- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने पीएम-सीएम को खून से लिखा खत
पंकज सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय काफी चुनौतियों भरा है. विधानसभा चुनाव जीतना लक्ष्य है. इसलिए मोदी और योगी सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाना, उससे लोगों को जोड़ना युवाओं के बल पर ही संभव है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार में गुंडा माफियाओं का सफाया हुआ है. उससे लोगों का सरकार के प्रति भरोसा जगा है. उन्होंने विकास दूबे एनकाउंटर का इशारों में जिक्र करते हुए कहा कि जो अच्छी सड़क पर चलेगा, उसकी गाड़ी कभी नहीं पलटेगी, लेकिन जिन्होंने गलत सड़क का चयन किया है. उनकी गाड़ियां तो पलटेंगी ही. उन्होंने कहा कि 14 साल सत्ता से बाहर रही बीजेपी को युवाओं ने सत्ता दिलाई है. युवाओं ने मोदी के संकल्प में जो भरोसा दिखाया है. उसके बल पर ही आज भारत पूरी दुनिया में सीना ताने खड़ा है.