गोरखपुर:उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. उपेंद्र दत्त शुक्ल गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ चुके हैं.
गोरखपुर: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का हार्ट अटैक से निधन - उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन
यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.
सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेंद्र दत्त शुक्ल ने बीजेपी की टिकट पर उपचुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस समय समाजवादी पार्टी के टिकट पर खड़े प्रवीण निषाद ने उन्हें तकरीबन 22 हजार वोटों से हराया था. उपेंद्र दत्त शुक्ल की पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती थी. कार्यकर्ताओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ के कारण उन्हें पार्टी अहम पद दिए गए थे.
इसे भी पढ़ें-गुजरात के सूरत से 1200 श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंची 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन'