गोरखपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के गोरखपुर सहजनवां में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे और फूलमालाओं के साथ स्वागत किया. यहां उनका काफिला पहले सीहापार हाल्ट पर रुका. उन्होंने भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने वृक्षारोपण किया.
मीडिया से बातचीत करते स्वतंत्र देव सिंह. पढ़ें-सीएम योगी ने ट्रेवल मार्ट का किया उद्घाटन, 19 देशों के टूर ऑपरेटर हो रहे शामिल
बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के संदर्भ में सीएम योगी पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा. भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि सभी लोग मिल कर के सरकार को मजबूत बनाएं, ताकि इससे भी बड़े-बड़े और ऐतिहासिक कार्य हो सकें.
इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला सहजनवां होते हुए गोरखपुर के लिए रवाना हो गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक शीतल पांडेय, उपेंद्रदत्त शुक्ल, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, प्रधान जेपी यादव उपस्थित रहे.