गोरखपुर: प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. एम्स में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में छोटे बच्चों को विटामिन ए सिरप पिलाने के अभियान की शुरुआत करने के बाद उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने एनडीए के जो भी घटक दल हैं, उन सभी के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. सहयोगी दलों का चाहे स्थापना दिवस समारोह हो या फिर चुनाव में भागीदारी, पार्टी खुलकर उनका समर्थन और सहयोग करेगी. पाठक ने कहा कि प्रदेश में हो रहे घोसी विधानसभा उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को नामांकन के दिन ही अपार जनसमर्थन मिलता हुआ. 16 अगस्त नामांकन के दिन जो दिखाई पड़ा है, वह जीत की बड़ी बुनियाद तय करेगा.
ब्रजेश पाठक घोसी विधानसभा के प्रत्याशी का नामांकन कराकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल और खेल मंत्री गिरीश यादव के साथ पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि एनडीए के घटक दलों की एकजुटता ही विरोधी दलों की सबसे बड़ी परेशानी है. जन औषधि केंद्र पर जरूरी और पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध नहीं रहती, ऐसे में प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए परिजन मजबूर होते हैं. इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से इस जानकारी के साथ अधिकारियों से दवाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. जन औषधि केंद्र सस्ती और सुलभ दवा केंद्र है. इसका लोगों को बड़े स्तर पर फायदा मिले, इसलिए दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह स्वास्थ्य के सरकारी सेवा में हो या निजी क्षेत्र में.