गोरखपुर:जिले में शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एक बड़ा कार्यक्रम है. लेकिन, विरोधी इस कार्यक्रम में अपने बयानों से विध्न डालने की कोशिश कर रहे हैं. भगवान राम के बन रहे मंदिर को लेकर विपक्षी पार्टी के नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
शहनवाज ने कहा कि राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुसलमानों ने भी स्वीकार किया. खुद बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पीएम नरेंद्र मोदी पर फूल बरसाते हुए नजर आए. जबकि कांग्रेसी नेता अपने मुंह से जहर उगल रहे हैं. राम मंदिर का निर्माण होगा तो उस इलाके में डेवलपमेंट भी होगा. मुसलमान भगवान राम का नाम लेगा तो उसे किस प्रकार की परेशानी होगी? इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी पूजा पद्धति का अधिकार है. वह अपने हिसाब से अपनी पूजा कर सकता है. भाजपा ने कभी भी किसी भी मुसलमान से यह नहीं कहा कि जोर से जय श्री राम बोलो. हां भारत माता की जय जोर से बोलने के लिए भाजपा जरूर कहती है. कोई किसी से जबरदस्ती कुछ नहीं बुलावा सकता.