उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बापू की 150वीं जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई पदयात्रा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राष्ट्रपिता गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत बीजेपी विधायक संगीता यादव ने पदयात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने और वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की गई.

विधायक संगीता यादव ने पदयात्रा कर लोगों को किया जागरूक

By

Published : Oct 25, 2019, 10:09 AM IST

गोरखपुर: जनपद के चौरीचौरा में बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे महीने जगह-जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी की क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव ने सोनबरसा बाजार क्षेत्र में पदयात्रा निकाली. इसके साथ ही गरीब असहाय लोगों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम का आयोजन भी किया. वहीं पदयात्रा समापन के बाद विधायक ने लोगों से घरों के आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की.

विधायक संगीता यादव ने पदयात्रा कर लोगों को किया जागरूक.
पदयात्रा निकालकर लोगों को किया जागरूक
  • बीजेपी की क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव ने पदयात्रा निकालकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया.
  • गांधी संकल्प पद यात्रा रामपुर से प्रारंभ होकर 15 मिल चौराहे होते हुए सोनबरसा बाजार क्षेत्र तक निकाली गई.
  • क्षेत्रीय बीजेपी उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर विश्वविद्यालय: गणित में अनामिका ने किया कमाल, 8 मेडल हासिल कर मचाया धमाल

  • विधायक संगीता यादव ने क्षेत्र में चौपाल लगाकर लोगों से घर के आस-पास स्वच्छता रखने की अपील की.
  • सिंगल यूज प्लास्टिक न करने के साथ ही लोगों से पौधरोपण करने के लिए भी अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details