गोरखपुर: जनपद के चौरीचौरा में बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे महीने जगह-जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी की क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव ने सोनबरसा बाजार क्षेत्र में पदयात्रा निकाली. इसके साथ ही गरीब असहाय लोगों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम का आयोजन भी किया. वहीं पदयात्रा समापन के बाद विधायक ने लोगों से घरों के आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की.
- बीजेपी की क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव ने पदयात्रा निकालकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया.
- गांधी संकल्प पद यात्रा रामपुर से प्रारंभ होकर 15 मिल चौराहे होते हुए सोनबरसा बाजार क्षेत्र तक निकाली गई.
- क्षेत्रीय बीजेपी उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया.