उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में हुई भाजपा की क्षेत्रीय बैठक, इन विषयों पर हुई चर्चा - भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल

यूपी के गोरखपुर में भाजपा गोरखपुर क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल हुए. यह मैराथन बैठक घंटों चली. इसमें कोरोना काल में हुए कार्यों को लेकर विचार-विमर्श हुआ.

भाजपा की क्षेत्रीय बैठक.
भाजपा की क्षेत्रीय बैठक.

By

Published : Jun 7, 2021, 11:02 PM IST

गोरखपुर: 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा में राजनीतिक खलबली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में गोरखपुर में आयोजित महत्वपूर्ण और गोपनीय बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव के साथ कोरोना वायरस की लहर से बचने के उपाय और पूर्व में किए गए कार्यों पर भी मंथन हुआ. सेवा ही संकल्प के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीएचसी और सीएचसी को गोद लेने की बात कही गई. इस बीच भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की खलबली नहीं है. यह मीडिया की उपज है.

घंटों चली मैराथन बैठक

गोरखपुर के क्लब में भाजपा गोरखपुर क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल हुए. घंटों चली मैराथन बैठक में कोरोना काल में हुए कार्यों और आगे संगठन के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों को लेकर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा हुई.

'मीडिया की उपज'

बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी अनुज गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के बीच किसी भी प्रकार की राजनीति खलबली नहीं है. यह मीडिया की उपज है, यह उसी के साथ शांत हो जाती है. कभी चलता है कि कुछ होने वाला है, कभी चलता है कि कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 2022 को लेकर चुनाव प्रबंधन की तैयारी पर चर्चा की गयी.

भाजपा के कार्यकर्ता दे रहे सेवा

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच भाजपा ही एकमात्र दल है, जो सेवा भाव से कार्य कर रहा है. रक्तदान से लेकर भोजन सप्लाई और कोविड-19 चलाने को लेकर सेवा ही संगठन है, की सोच के साथ कार्य किया गया है. बैठक में आने वाले समय में कोरोना के बाद पोस्ट कोड सेंटर चलाने का निर्णय लिया है. पीएचसी और सीएचसी को जनप्रतिनिधि गोद लेंगे. उन्हें सुदृढ़ बनाने का काम करेंगे. तीसरी लहर आए उसके पहले वह ठीक हो जाए. वैक्सीनेशन ड्राइवर, सब्जी, दूध और अखबार देने वालों को वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन कराने का काम पार्टी करेगी. भाजपा के कार्यकर्ता 8000 कोविड-19 सेंटरों पर अपनी सेवाएं देंगे.


पढ़ें-भाषण से ही शासन चला रही भाजपा, कानून व्यवस्था ध्वस्त : कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details